1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 25 Aug 2022 02:41:42 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा जिले के बनगांव का है जहां अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान सरकारी बस के ड्राइवर को दिनदहाड़े गोली मार दी। जिसके बाद आनन फानन में प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
घायल बस चालक का नाम रविकांति बताया जा रहा है, जो सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलथी गांव का रहने वाला है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बस चालक रोजाना की तरह आज भी अपने घर से सहरसा की ओर जा रहे थे।
तभी बनगाँव थाना क्षेत्र के बरियाही नहर के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने लूटपाट के नियत से रोका और मोबाइल-कैश लूटने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।