1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jul 2020 06:58:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. जिसके बाद उनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था और अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
लोजपा सांसद वीणा देवी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सांसद वीणा देवी से फोन पर बातचीत कर उनका हाल जाना है. करीबी सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वीणा देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में लाया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से लौटने के बाद एलजेपी सांसद वीणा देवी का कोरोना टेस्ट कराया गया था. हालांकि तब उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी. हाल ही में उनकी तबियत ख़राब होने के बाद एक बार फिर से कोरोना का टेस्ट कराया गया, जो अब पॉजिटिव आया है. जिसके बाद उन्हें पटना एम्स लाया जा रहा है.