LIC ने कोरोना संकट के बीच ग्राहकों को दिलाया ये बड़ा भरोसा, अफवाहों से बचना जरूरी है

LIC ने कोरोना संकट के बीच ग्राहकों को दिलाया ये बड़ा भरोसा, अफवाहों से बचना जरूरी है

PATNA : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC)ने ग्राहकों को बड़ा भरोसा दिया  है। जीवन परिषद ने साफ किया है कि सभी बीमा कंपनियों को कोविड-19 के चलते हुई मौत के मामलों में क्लेम से इंकार नहीं कर सकती। परिषद ने कहा कि इस कठिन समय में जीवन बीमा कंपनियां अपने ग्राहकों के साथ हैं और ग्राहकों को अफवाहों से प्रभावित नहीं होना चाहिए।


जीवन बीमा परिषद ने कहा कि सभी बीमा कंपनियां कोविड-19 के चलते हुई मौत के सिलसिले में दावों का निपटान करने के लिए बाध्य हैं। परिषद ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक और निजी, दोनों जीवन बीमाकर्ता कोविड-19 से संबंधित किसी भी मृत्यु दावे के निपटान के लिए प्रतिबद्ध हैं।परिषद ने कहा कि कोविड-19 से मौत के दावों के मामले में 'फोर्स मेजर' का प्रावधान लागू नहीं होगा। फोर्स मेजर का अर्थ है कि ऐसी अप्रत्याशित दशाएं, जब समझौते का पालन बाध्यकारी नहीं होता।


जीवन बीमा परिषद के महासचिव एस एन भट्टाचार्य ने कहा कि  इस कठिन समय में जीवन बीमा कंपनियां अपने ग्राहकों के साथ हैं और ग्राहकों को अफवाहों से प्रभावित नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होनें कहा कि लॉकडाउन के दौरान पॉलिसिधारकों की सुविधा के लिए डिजिटल माध्यमों के जरिए सभी तरह की सेवाएं जारी हैं।