लालू की बेटी का नीतीश पर सबसे बड़ा हमला: समाजवादी पुरोधा का दावा करने वाले की हवा की तरह बदलती है विचारधारा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Jan 2024 12:54:40 PM IST

लालू की बेटी का नीतीश पर सबसे बड़ा हमला: समाजवादी पुरोधा का दावा करने वाले की हवा की तरह बदलती है विचारधारा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में नीतीश कुमार और लालू परिवार के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. नीतीश ने बुधवार को परिवारवाद को लेकर इशारों में लालू परिवार पर हमला बोला था. नीतीश को जवाब देने आज लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्या मैदान में उतर आयी है. रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार पर इस तरीके से हमला बोला है, जैसा विपक्षी पार्टियां भी नहीं करती है.

हवाओं की तरह बदलती है विचारधारा

दरअसल बुधवार को जेडीयू के कर्पूरी जयंती समारोह में नीतीश कुमार ने कहा था कि वे सही मायने में कर्पूरी की विचारधारा पर चल रहे हैं. इसलिए अपने परिवार से किसी को राजनीति में आगे नहीं बढाया. लेकिन कुछ लोग तो सिर्फ अपने परिवार की ही सोचते रहते हैं. 


लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नीतीश को जवाब दिया है. उन्होंने लगातार तीन ट्विट किये हैं. पहले ट्विट में लिखा है समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..


रोहिणी के इस ट्विट में किसी का नाम नहीं लिखा गया है, लेकिन वे किसकी बात कर रही हैं ये जगजाहिर है. रोहिणी ने एक और ट्विट किया है. उसमें लिखा गया है खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य. विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट.”


लालू परिवार की बेटी ये कह रही है कि नीतीश कुमार के परिवार में कोई राजनीति में आने के योग्य नहीं हुआ. इसलिए अब दूसरे पर बोल कर खीज मिटा रहे हैं. रोहिणी यहीं तक नहीं रूकी. उन्होंने तीसरा ट्विट भी किया है. उसमें लिखा गया है अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां. लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..


लालू-राबड़ी परिवार की बेटी का नीतीश पर इतना तीखा हमला बता रहा है कि गठबंधन की स्थिति कैसी हो गयी है. अब देखना ये है कि नीतीश कुमार औऱ उनके कैंप की ओर से क्या जवाब आता है.