1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Aug 2022 08:22:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी यादव पर मेहरबान दिख रहे हैं। लेकिन अब नीतीश की पार्टी जेडीयू ने विपक्ष के हाथ में उनका भविष्य छोड़ दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि अगर विपक्ष चाहे तो नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
ललन सिंह ने कहा कि सबसे लंबे समय तक बिहार की बागडोर संभालने वाले नीतीश कुमार जेडीयू का चेहरा हैं। वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है। लेकिन अगर विपक्ष के दल ऐसा चाहेंगे तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन सकते हैं। सिंह ने ये भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए नीतीश कुमार फिलहाल विपक्ष को एकजुट करने पर फोकस कर रहे हैं।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में वह सारी क्वालिटी है जो एक प्रधानमंत्री बनने के लिए चाहिए। अब समय आ गया है जब सभी विपक्षी पार्टियों को साथ बैठकर फैसला लेना चाहिए कि किसके नेतृत्व में अगले चुनाव में बीजेपी का मुकाबला किया जाए। उन्होंने विपक्ष के लिए ऑप्शन भी सामने रख दिए और कहा कि विपक्ष एकजुट होकर लड़े और चुनाव के बाद चेहरा चुने।