PATNA : रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन ने विपक्षी दलों को एकजुट कर दिया है. विपक्ष के तमाम नेताओं ने आज ताजा प्रेस वार्ता कर उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में नीतीश सरकार के खिलाफ हमला बोला है. विपक्षी दल के नेताओं ने ऐलान किया है कि वह आज उपेंद्र कुशवाहा का आमरण अनशन खत्म कराएंगे.
प्रदेश आरजेडी कार्यालय में विपक्षी दलों की ताजा प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ शरद यादव, जीतन राम मांझी, अखिलेश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह और वामदलों के अन्य नेता भी मौजूद रहे.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार घमंड में चूर होकर बिहार के छात्रों के साथ नाइंसाफी कर रही है. तेजस्वी ने कहा उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जिस जमीन की मांग कर रहे हैं वे राज्य सरकार नहीं दे रही है, ऐसे में पूरा विपक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ खड़ा है. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केवल अपने कुर्सी की चिंता है.