कोयला कारोबारी के पटना सहित 9 ठिकानों पर IT की रेड, करोड़ों की चोरी का आरोप

कोयला कारोबारी के पटना सहित 9 ठिकानों पर IT की रेड, करोड़ों की चोरी का आरोप

PATNA : झारखंड के हजारीबाग के कोयला कारोबारी अभय सिंह के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इनके पटना स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की गई है। इनपर करोड़ों की चोरी का आरोप है। इसके बाद पटना से आयकर विभाग की टीम झारखंड के हजारीबाग गए थे। वहां शहर के सुरेश कॉलोनी में स्थित कारोबारी अभय सिंह के आवास और कार्यालय पर छापेमारी हुई। इसके साथ ही पटना स्थित ठिकाने पर भी रेड हुई है। जिसमें कई फाइलों की जांच की गई। 


दरअसल, अभय सिंह एक होटल के मालिक है। इसके साथ ही यह कोयला का कारोबार भी करते है। करोड़ों की चोरी के आरोप के बाद छापेमारी हुई है। इस चोरी का खुलासा डीजीजीआई की विशेष टीम ने चोरी का खुलासा किया है। अभय सिंह के पटना समेत नौ ठिकानों पर दो दिन छापेमारी हुई है। कारोबारी के ठिकानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच छापेमारी की गई है। हालांकि, अभय सिंह की ओर से कहा गया है कि उन्होंने जीएसटी की टीम के सामने सभी कागजात पेश किए है। 


वहीं, डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस की दस सदस्यीय टीम ने अवैध रुप से अधिक दाम में कोयला बेचने का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान अभय सिंह के कार्यालय में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई। कर्मियों से अधिकारियों ने जानकारी ली है। अभय सिंह के कोयला के कारोबार से जुड़े सभी ठिकानों पर जीएसटी की विशेष टीम ने छापेमारी की. पटना से लेकर मुजफ्फरपुर में छापेमारी की गई। 


आपको बताते चलें कि, राजधानी के एग्जीबीशन रोड में अभय सिंह का कार्यालय है। यहां भी तलाशी हुई है। यहां कई फर्म भी पकड़ी गई है। इसे इन्होंने अपने परिवार के लोगों के नाम पर खोला था। इसके जरिए कोयले की काली कमाई की जा रही थी। कई संवेदनशील दस्तावेज को जब्त किया गया है। करोड़ों की टैक्स चोरी की बात भी सामने आ रही है। वहीं, दस्तावेजों की जांच के बाद ही चोरी के सही आंकड़े का खुलासा होगा।