SAHARSA : सहरसा प्रमंडलीय मुख्यालय से ठीक सटे आरन गांव के कुंदन यादव लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हो गये।कुंदन के शहीद होने की खबर के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गयी है। कोशी के इस सपूत ने एक बार फिर इलाके के लोगों को अपनी शहादत से गौरवान्वित कर दिया है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शहीद के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
शहीद कुंदन अपने पीछे बुजुर्ग माता पिता के साथ पत्नी व दो छोटे मासूम बेटे को छोड़ गए।समाचार मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया,पत्नी व माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।बावजूद पीड़ित परिवार के आंखों में गर्व के भाव सहज ही देखा जा सकता हैं।शहीद कुंदन के पिता ने कहा कि मेरा दो पोता भी सेना में भर्ती होकर देश सेवा करेगा।आरण गांव के निमेंदर यादव के पुत्र थे शहीद कुंदन।शहीद कुंदन की माता सुदामा देवी व पत्नी बेबी देवी बदहवास सी रोते जा रही है।शहीद कुंदन की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल व कॉलेज में संपन्न हुए थे और वर्ष 2012 में वे भारतीय सेना में शामिल हुए थे।
इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सपूतों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होनें ट्वीट भारत चीन बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए बिहार की माटी के लाल वीर जवान सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के कारण गांव के कुंदन यादव और समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सुल्तानपुर निवासी अमन कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि। आपकी बहादुरी पर देश को गर्व है।
वहीं समाजसेवी प्रवीण आनन्द ने मौके पर शहीद के घर पहुंच पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुये भारत सरकार से मांग की है भारत भी चीनी सीमा में घुस कर ऐसा प्रहार करे जिससे भविष्य में वो दुबारा ऐसी हिमाकत न कर पाये।उन्होंने जोर देकर कहा कि हम सभी भारतवासी सरकार के साथ हैं।