1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Fri, 13 Oct 2023 03:40:16 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने का जिम्मा ले चुके केके पाठक लगातार एक्शन में हैं। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंचकर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान केके पाठक सहरसा के मनोहर हाई स्कूल पहुंचे और छात्रों को स्कूल ड्रेस में नहीं देखकर खूब हड़काया और ड्रेस पहनकर ही स्कूल आने की हिदायत दी।
दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार को सहरसा पहुंचे, जहां उन्होंने मनोहर हाई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केके पाठक जब क्लास रूम में पहुंचे तो वहां एक भी छात्र ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं पहुंचा था। छात्रों को सामान्य कपड़ों में देखकर केके पाठक ने आपत्ति जताई और पूछा कि आप लोग आर्ट्स में हैं या साइंस में। इसके बाद उन्होंने पूछा कि ड्रेस में क्यों नहीं आए तो बच्चों ने कोई उत्तर नहीं दिया।
पास में खड़े स्कूल के प्रिंसिपल ने सफाई दी कि कई बार कहने के बावजूद बच्चे ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं आते हैं। इसपर केके पाठक ने खुद छात्रों को समझाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि आप लोग अब से ड्रेस में आईए, यह स्कूल है। ड्रेस में नहीं आए तो न परीक्षा में बैठने दिया जाएगा और ना ही क्लास में एंट्री मिलेगी। उन्होंने छात्रों को वार्निंग देते हुए कहा कि आप लोग मॉल में आए हैं... सिनेमा हॉल है ये... या बाजार में घूमने...प्रिंसिपल साहब को बोल के जा रहे हैं कि आप का नाम काट देंगे।
चेतावनी देते हुए केके पाठक ने कहा कि 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को हर हाल में ड्रेस पहनकर ही स्कूल आना होगा। कॉलेज में जो मन हो वह पहनो। कोई बटन खोलकर आ रहा है, तो कोई हिरो बनके स्कूल पहुंच रहा है। उन्होंने छात्रों के सामने ही प्रिंसिपलसे कहा कि जो बच्चे ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं आते हैं उनका नाम काट दीजिए। बता दें कि क्लास से गायब रहने के कारण राज्य के विभिन्न स्कूलो से 5 लाख 41 हजार छात्रों का नाम स्कूलों से कटा जा चुका है।