केंद्रीय एजेंसी की रेड पर बोली आरजेडी, कहा.. विश्वास मत से पहले डराने की हो रही कोशिश

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Aug 2022 10:08:32 AM IST

केंद्रीय एजेंसी की रेड पर बोली आरजेडी, कहा.. विश्वास मत से पहले डराने की हो रही कोशिश

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा में विधायकों के फ्लोर टेस्ट से पहले आज सुबह से ही आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई की रेड चल रही है। केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी को लेकर आरजेडी ने गहरी नाराजगी जताई है। जहानाबाद के आरजेडी विधायक सुदय यादव ने कहा है कि विधानसभा में आज होने वाले विश्वास मत को प्रभावित करने के लिए सीबीआई को इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर आरजेडी नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है, जिसमें वह सफल नहीं होगी।


विधायक सुदय यादव ने कहा कि इसकी पहले से ही आशंका थी कि फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी सीबीआई के जरिए दबाव डालने की कोशिश करेगी, लेकिन इससे आरजेडी के नेता विचलित होने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने हमेशा से केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल को लेकर आवाज उठाती रही है। उन्होंने कहा कि विधायकों के फ्लोर टेस्ट को प्रभावित करने के लिए यह काम किया गया है।


बता दें कि बिहार की राजनीत के लिए आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। बिहार विधानसभा में आज नई सरकार को विश्वासमत हासिल करना है। इसी बीच बुधवार की सुबह से ही CBI ने आरजेडी के कई नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है। सुबह से ही कई नेताओं के घर पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है।