केंद्र सरकार पर उद्योग मंत्री ने बोला हमला, कहा- यदि 2 करोड़ नौकरी दी गयी होती तो आज ऐसी दिक्कत नहीं आती: समीर महासेठ

केंद्र सरकार पर उद्योग मंत्री ने बोला हमला, कहा- यदि 2 करोड़ नौकरी दी गयी होती तो आज ऐसी दिक्कत नहीं आती: समीर महासेठ

PATNA: बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बिहार के व्यवसायियों से मुलाकात की उनसे बातचीत की। इस दौरान उद्योग मंत्री ने व्यवसायियों की समस्याएं सुनी और उसे जल्द निराकरण की बात कही। वही उद्योग के क्षेत्र में बिहार में क्या कुछ होने वाला है उन तमाम बातों को समीर महासेठ ने मीडिया से साझा किया। इस दौरान समीर महासेठ ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि दो करोड़ लोगों को नौकरी दी गयी रहती तो आज यह समस्या सामने नहीं आती। 


व्यवसायियों से मुलाकात के बाद उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 38 जिलों में लैंड बैंक बनाकर हम सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश करेंगे। जो भी समस्या होगी उसका निदान करने की कोशिश करेंगे। चाहे कोर्ट का मामला हो या रजिस्ट्रेशन की बात हो सभी मामलों को लेकर जल्द ही बैठक करेंगे और समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। समीर महासेठ ने कहा कि गरीबों को कैसे नौकरी मिले और लोगो का पलायन कैसे रुके इस पर सरकार काम करेगी। निवेश के मामले पर मंत्री ने कहा नियम में अगर बदलाव करना होगा तो वो करेंगे।


दस हजार लोगों को अगले वित्तिय वर्ष से पहले रोजगार दिलायेंगे। ईएसआई,पीएफ, ग्रेजुएटी, आयुष्मान भारत का लाभ देंगे। गांधी लोहिया और कर्पूरी के सपनों को साकार करने के लिए ही आए हैं। बिहार से हो रहे पलायन को रोकेंगे और अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए समीर महासेठ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यदि दो करोड़ नौकरी दी गयी होती तो आज ऐसी दिक्कत नहीं आती। फिर भी अब हम इस पर काम करेंगे और अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।