केजरीवाल से सीबीआई ने करीब 9 घंटे तक की पूछताछ, बोले केजरीवाल..CBI के हर सवाल का दिया जवाब

केजरीवाल से सीबीआई ने करीब 9 घंटे तक की पूछताछ, बोले केजरीवाल..CBI के हर सवाल का दिया जवाब

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाला मामले में रविवार को करीब 9 घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की। इस दौरान केजरीवाल से सीबीआई ने क्या कुछ पूछा इस बात की जानकारी उन्होंने मीडिया को दी।


 बताया कि सीबीआई के सभी सवालों का जवाब दिया। केजरीवाल ने कहा कि सुबह ही मैंने कहा था हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है। आप ईमानदार पार्टी है मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन कभी अपनी ईमानदारी पर आंच नहीं आने देंगे और ना ही कभी कोई समझौता करेंगे। मुझ पर जबरन आरोप लगाया जा रहा है। 


केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे कभी हमारा अच्छा नहीं सोच सकती। हमें और हमारी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। जो काम 75 साल में नहीं हुआ हमने 8 साल में करके दिखाया है। यही कारण है कि हमारी पार्टी आगे की ओर तेजी से बढ़ रही है। जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।  केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। लेकिन वे यह भूल रहे हैं कि देश की जनता हमारे साथ खड़ी है।


केजरीवाल ने कहा कि शराब घोटाला की कहानी झूठी और घटिया राजनीति के सिवाय कुछ भी नहीं है। आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। आम आदमी पार्टी को केंद्र सरकार खत्म करना चाहती है लेकिन वे भूल रहे हैं कि देश की जनता हमारे साथ है।