प्रदर्शन के लिए नहीं आ रही थी महिलाएं, RLSP ने कंबल का लालच देकर बुलाया पटना

1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Dec 2019 05:19:17 PM IST

प्रदर्शन के लिए नहीं आ रही थी महिलाएं, RLSP ने कंबल का लालच देकर बुलाया पटना

- फ़ोटो

PATNA:  पटना गैंगरेप के विरोध में आज रालसोपा की ओर से पटना में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. लेकिन इसमें शामिल होने के लिए महिलाएं आने को तैयार नहीं थी. इसको लेकर रालोसपा ने कंबल और पैसा देने का लालच दिया. तब जाकर महिलाएं पटना आने को तैयार हुई.

नहीं पता था क्यों बुलाया गया पटना

प्रदर्शन में शामिल कई महिलाओं को यह पता नहीं था कि उनको पटना ऑटो से किस मकसद से लगाया गया है. महिलाओं ने कहा कि हमलोगों को यह कहकर बुलाया गया था कि आपलोग पटना चलिए कंबल और पैसा दिया जाएगा. इसके कारण ही वह पटना आई हैं. कंबल और पैसा मिल गया है अब वह घर जा रही हैं.

रालोसपा की महिला नेता ने बुलाई थी भीड़

बताया जा रहा है कि यह भीड़ रालोसपा की एक महिला नेता ने पटना में बुलाई थी.  जब महिलाओं की भीड़ पटना पहुंची तो धिक्कार मार्च निकाला गया और सीएम नीतीश पर निशाना साधा गया. नारा लगाया गया कि नीतीश कुमार शर्म करो ! सुरक्षा नहीं तो इस्तीफ़ा दो! बेटियों की सुरक्षा और बलात्कारियों को फांसी दो. महिलाओं को सुरक्षा दे न सकें, वो सरकार निकम्मी है ! जो सरकार निकम्मी है, वो सरकार बदलनी है.