पटना : ज्यादा हाईटेक हो गए हैं साइबर अपराधी, बिना OTP और पिन पूछे अकाउंट से निकाले पैसे

पटना : ज्यादा हाईटेक हो गए हैं साइबर अपराधी, बिना OTP और पिन पूछे अकाउंट से निकाले पैसे

PATNA : अगर आपके भी बैंक खातों में पैसे हैं तो ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है. अब साइबर अपराधी और भी हाईटेक हो गए हैं. एक ताजा मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी से सामने आया है, जहां बिना ओटीपी और पिन नंबर पूछे अकाउंट से पैसा निकालने का मामला सामने आया है. 

 राजापुल के जीएम टावर में किराये के मकान में रहने वाले युवक जयप्रकाश गाैतम के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 26 सितंबर काे सुबह 10:49 बजे से 10:58 बजे यानी 9 मिनट के बीच में चार बार ट्रांजक्शन कर लिया और 70 हजार निकाल लिए.

गौतम इलेक्शन मैनेजमेंट का काम करते हैं. जयप्रकाश के अनुसार, अगले दिन एक अनजान नंबर से फाेन आया और कहा गया कि आपकी रकम निकल गई है. उनका अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है. जयप्रकाश ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी, बैंक पासवर्ड व पिन नंबर नहीं बताए थे फिर भी खाते से 70 हजार निकाल लिया गया. जिसके बाद उन्होंने बुद्धा काॅलाेनी थाना में केस दर्ज करा दिया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.