JNU हिंसा पर JDU ने केंद्र सरकार पर उंगली उठायी, VC को बर्खास्त कर सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की

JNU हिंसा पर JDU ने केंद्र सरकार पर उंगली उठायी, VC को बर्खास्त कर सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की

DELHI: JNU में कल हुई हिंसा पर जदयू ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. जदयू ने तत्काल जेएनयू के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की है. मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की भी मांग की गयी है.


जदयू ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाये

जदयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा है कि जेएनयू में कल बाहरी गुंडों ने आकर उत्पात मचाया और दिल्ली पुलिस इसे रोकने में फेल रही है. त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी जेएनयू में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करती है. जदयू ने कहा है कि जेएनयू छात्र संघ के पदाधिकारियों पर जिस तरीके से हमला हुआ वह बेहद चिंताजनक है और समाज के सभी वर्ग को इसका विरोध करना चाहिये.


तत्काल बर्खास्त हों जेएनयू के कुलपति

जदयू नेता के सी त्यागी ने कहा कि इस घटना के लिए जेएनयू के कुलपति की जिम्मेवारी सबसे बड़ी है. लिहाजा उन्हें तत्काल पद से हटाया जाना चाहिये. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जज से मामले की जांच करायी जानी चाहिये ताकि सारी हकीकत सामने आ जाये.


जदयू का ये स्टैंड बीजेपी के स्टैंड से साफ अलग है. बीजेपी और ABVP का आरोप है कि लेफ्ट समर्थित गुंडों ने कल जेएनयू में उत्पात मचाया. लेकिन जदयू की भाषा उससे साफ अलग है.