JHARKHAND : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से आ रही है, जहां ऑपरेशन लोटस से सहमे महागठबंधन के विधायकों को दूसरे राज्य में शिफ्ट किया जा रहा है। सुबह 11 बजे से ही सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर महागठबंधन के विधायकों की बैठक चल रही है। बैठक में शामिल होने के लिए सभी विधायक बैग में कपड़े लेकर पहुंचे थे। बैठक खत्म होने के बाद सभी विधायक तीन बसों पर सवार होकर सीएम आवास से बाहर निकले हैं। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक महागठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ के रायपुर भेजा जा रहा है। चुनाव आयोग की सिफारिश पर राज्यपाल रमेश बैस कभी भी अपना फैसला दे सकते हैं। ऐसे में ऑपरेशन लोटस के खौफ के कारण महागठबंधन के सभी विधायकों को दूसरे राज्य में शिफ्ट किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक रायपुर के एक होटल में विधायकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। खबर आ रही है कि जिस होटल में विधायकों को ठहरना है वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता को रद्द करने को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से राज्यपाल को की गई सिफारिश के बाद झारखंड में सियासी संकट गहरा गया है। ऐसे में जेएमएम की तरफ से विधायकों को एकजुट रखने और सरकार बचाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। महागठबंधन की सरकार को इस बात का डर है कि महाराष्ट्र की तरह झारखंड में भी कहीं ऑपरेशन लोटस अपना काम न कर जाए। लिहाजा सीएम हेमंत सोरेन खुद सभी विधायकों को बस से लेकर रवाना हुए हैं।