Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल BIHAR NEWS : गांधी मैदान थाना उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने मुंबई से पकड़ा, पूछताक्ष जारी Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Apr 2023 05:50:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों ज्यादा खुश हैं या फिर कुछ और बात है. कुछ दिनों पहले उन्होंने विधानसभा में बोल दिया था कि-मैं अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में देश का गृह मंत्री था. लोग उनकी बात सुनकर हैरान रह गये थे. अब जेडीयू के कार्यक्रम में वे फिर बहक गये. उनकी बात से पार्टी के लोग ही हैरान हैं।
आंबेडकर जयंती में हुआ वाकया
दरअसल, शुक्रवार को जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में आंबेडकर जयंती समारोह मनाया जा रहा था. नीतीश कुमार उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. नीतीश कुमार के भाषण के दौरान ही पार्टी के एक कार्यकर्ता ने ग्रामीण चिकित्सकों का मामला उठा दिया. जेडीयू के कार्यकर्ता ने नीतीश कुमार से कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों के बारे में भी कुछ सोचिये. उसके बाद नीतीश कुमार ने जो जवाब दिया उसे सुनकर पार्टी के ही नेता-कार्यकर्ता हैरान रह गये।
जानिय क्या कहा नीतीश कुमार ने जेडीयू के आंबेडकर जयंती समारोह में ग्रामीण चिकित्सक का मामला उठाने वाले वर्कर को नीतीश कुमार ने पहले कहा-“अरे, बइठ न भाई, तु काहे ला बीच में बोल रहल हे”. फिर उस वर्कर को जवाब देना शुरू किया-बतवा समझो न. चिकित्सक मालूम है, कितना बड़ा हम चिकित्सा का बहाली कराये. अभी आज तक कुछ समझता नहीं है. शुरू में ही हम दे दिये और उसमें बहुत लोग पढ़ाता नहीं है. हम सोंच रहे हैं कि अरे भाई पढ़ाओ. अब हमने तय कर दिया, हम सब लोगों ने मिल कर के. सात पार्टी एक साथ हैं. मिलकर के हम लोगों ने तय कर दिया है कि आगे जो बहाली करेंगे…फिर सरकारी बहाली कर देंगे. अब आपको मालूम है, बहुत ज्यादा...दो लाख से भी बहुत ज्यादा बहाली होने वाली है.
नीतीश का जवाब सुनकर जेडीयू प्रदेश कार्यालय में बैठे ढ़ेर सारे नेता हैरान हो गये. कुछ लोगों ने तालियां भी बजायी. बात ग्रामीण चिकित्सक की उठी थी. उसके बाद नीतीश चिकित्सा की बहाली की बात करने लगे. फिर उनके पढ़ाने की चर्चा की और फिर कहा कि अब सरकारी बहाली करेंगे. दरअसल, नीतीश कुमार ग्रामीण चिकित्सक के सवाल पर शिक्षकों की बात करने लगे.
ये पहला वाकया नहीं है जब बिहार के मुख्यमंत्री भटक गये हों. विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने सदन में कह दिया था कि वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में देश के गृह मंत्री थे औऱ उस दौरान उन्होंने गृह मंत्रालय में खिलाडियों को नौकरी देना शुरू किया था. उनकी पहल के बाद ही देश में दूसरी जगहों पर खिलाड़ियों को नौकरी दिया जाने लगा. जबकि नीतीश कुमार कभी देश के गृह मंत्री नहीं रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में लाल कृष्ण आडवाणी गृह मंत्री थे. नीतीश कभी केंद्रीय गृह मंत्री के प्रभार में भी नहीं रहे.