Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Railway Updates Bihar : बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बड़े फैसले, बनाए जाएंगे सात परमानेंट होल्डिंग एरिया
1st Bihar Published by: Niraj Singh Updated Fri, 03 Apr 2020 06:27:45 PM IST
- फ़ोटो
SAHARASA : सहरसा पुलिस ने सिपाही पर गोली चलाने वाले अपराधियों को धर दबोचा है। मामले ने पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि जेल से ही सिपाही की हत्या की साजिश रची गयी थी। वहीं जिस सिपाही को मारने की प्लानिंग थी वो तो बच गया लेकिन अपराधियों की गोली का शिकार दूसरा सिपाही हो गया। हालांकि पूरे मामले में ये सुकून की बात ये रही कि सिपाही भी बाल-बाल बच गया।
बीते 2 अप्रैल को बाइक सवार अपराधियों ने प्रशिक्षु सिपाही संतोष कुमार को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था,घटना उस वक़्त की है जब सिपाही स्टेडियम परिसर से ड्यूटी कर पुलिस लाइन जा रहा था। सहरसा पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर अपराधी बंका यादव और नरेश कुमार को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एसपी राकेश कुमार मे पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभाकर नाम के अपराधी ने जेल से ही पूरी घटना की साजिश रची थी ।कुछ दिन पूर्व जेल में छापेमारी की गई थी जिसमें जेल में बंद प्रभाकर यादव और बंका यादव द्वारा जेल मैनुअल का पालन नहीं करने पर सख्ती की गयी थी। बंका यादव कुछ दिन पहले जेल से निकलने के बाद जेल में बंद प्रभाकर के इशारे पर जेल के सिपाही को गोली मारने की योजना बनाई।
राकेश कुमार ने बताया कि तय साजिश के तहत अपराधी बंका यादव और नरेश कुमार जेल में तैनात पुलिस जवान को गोली मारने तो पहुंचे जिस सिपाही को मारने की योजना थी वो जेल में उस वक्त तैनात था। इसी दौरान ड्यूटी खत्म कर प्रशिक्षु सिपाही संतोष कुमार उधर से लौट रहा था तभी इन अपराधियों ने उसपर गोली चला दी। जिसमें संतोष बुरी तरह घायल हो गया था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लेने में सफलता पायी है।