MOTIHARI : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में जहरीली शराब से 25 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने अब इस मामले में 10 लोगों को अरेस्ट कर लिया है वहीं 10 अन्य लोग बीमार भी बताए जा रहे हैं जिन का इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में चल रहा है। इन सभी लोगों लोगों के आंख की रोशनी चली गई है। सबसे बड़ी बात है कि, मृतकों में से महज अब तक 3 शवों का ही पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस का कहना है कि 20 से अधिक मृतकों के परिजनों ने बिना बताए हैं उनका अंतिम संस्कार कर दिया है इस कारण उनका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।
मोतिहारी पुलिस ने बताया कि तुरकौलिया, हरसिद्धि, सुगौली और पहाड़पुर प्रखंड में शुक्रवार को कुछ लोगों की संदिग्ध मौत होने की सूचना मिली। परिजन ने जहरीली शराब से मौतें होने की आशंका जताई। सभी इलाकों में पुलिस और मद्य निषेध की टीम भेजी। तुरकौलिया में स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार रात कुछ लोगों ने कच्ची शराब बनाकर उसका सेवन किया था,उन में से कुछ की मौत हौ गई। मरने वाले लोगों में से कुछ का अंतिम संस्कार कर दिया गया, वहीं बाकी बीमार हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि तुरकौलिया में तुरंत मेडिकल टीम भेजी गई और डोर-टू-डोर सर्वे कराया गया। सभी बीमारों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दूसरी ओर, पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने मामले की जांच के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की और शनिवार शाम तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।