इस दिन NDA के साथ जाएंगे नीतीश, चिराग पासवान ने बता दिया BJP का पूरा प्लान

इस दिन NDA के साथ जाएंगे नीतीश, चिराग पासवान ने बता दिया BJP का पूरा प्लान

PATNA : बिहार में सियासी उलटफेर होने की औपचारिक पुष्टि हो गयी है। अब तक सिर्फ कयास लगाये जा रहे थे कि बीजेपी और नीतीश कुमार क्या करने जा रहे हैं।  लेकिन अब खबर पक्की होने पर मुहर लग गयी है।  बीजेपी ने अपनी पुरानी सहयोगी पार्टियों को बता दिया है कि नीतीश कुमार से समझौता होने जा रहा है। बीजेपी ने पुराने सहयोगियों को ये भरोसा दिलाया है कि वे घबरायें नहीं, उनका नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। 


चिराग पासवान ने कहा कि- हमारी पूरी नजर पल - पल बदल रही राजनीतिक माहौल पर है। बीते देर रात हमारी पार्टी की एक बड़ी बैठक हुई है। जिसमें राजनीतिक हालत पर चर्चा हुई है। इसके बाद पार्टी से जुड़े किसी भी फैसला के लिए मुझे अधिकृत किया गया है। मुझे लगता है कि दो -चार दिन में सबकुछ साफ़ हो जाएगा। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लगातार हमारी बातचीत हुई है। हमारे सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। 


 मालूम हो कि, इससे पहले चिराग पासवान ने गुरुवार की रात मीडिया से बाचतीत के दौरान चिराग ने कहा कि बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की भी नजर है। उन्होंने कहा कि यकीनन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व से भी राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा भी हुई है। पर मुझे लगता है कि जब तक सारी चीजें एक बार लगातार क्लियर नहीं हो जाती किसी भी तरीके की कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं होगी। चिराग ने जोर देकर कहा कि जो भी होगा बिहार के हित में होगा।


उधर, चिराग पासवान के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार को लेकर हो रहे घटनाक्रम की जानकारी दी। बैठक में चिराग पासवान ने अपने सहयोगियों से कहा कि उऩके पास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोन कॉल आया था। अमित शाह ने ये जानकारी दी कि नीतीश कुमार से गठबंधन को लेकर बातचीत फाइनल हो रही है. लेकिन इससे चिराग नहीं घबरायें, बीजेपी अपने पुराने सहयोगियों की भावनाओं को सम्मान देगा।