IPS अधिकारी लिपि सिंह का फेक प्रोफ़ाइल बनाया, पुलिस ने दर्ज किया केस

IPS अधिकारी लिपि सिंह का फेक प्रोफ़ाइल बनाया, पुलिस ने दर्ज किया केस

SAHARSA : सहरसा की एसपी और महिला आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह का फर्जी ट्विटर अकाउंट बना लिया गया है। दरअसल एसपी लिपि सिंह का एक फेक टि्वटर आईडी सक्रिय है और इसके जरिए जब कश्मीर फाइल जैसी फिल्म को लेकर ट्वीट किया गया तो अचानक से यह बात सामने आ गई। पुलिस ने इसकी जानकारी होने के बाद एसपी के निर्देश पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 


एसपी लिपि सिंह के फेक ट्विटर आईडी पर ढाई हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लिपि सिंह के इस फर्जी ट्विटर अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट तेजी के साथ वायरल हो रहा था जिसमें कश्मीर फाइल जैसी फिल्म को लेकर टिप्पणी की गई। इसकी जानकारी खुद लिपि सिंह को भी हुई, जिसके बाद उन्हीं के निर्देश पर सहरसा सदर थाने में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब फर्जी ट्विटर आईडी बनाने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। 


आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह का यह फर्जी ट्विटर अकाउंट इसी साल जनवरी महीने में बनाया गया है। पुलिस अब इस तहकीकात में जुटी हुई है कि किस आईपी एड्रेस के जरिए इस ट्विटर अकाउंट को ऑपरेट किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस फर्जी ट्विटर आईडी के जरिए कश्मीर फाइल जैसी फिल्म के निर्माताओं से यह कहा गया था कि वह कश्मीरी पंडितों के कल्याण के लिए फिल्म से की गई कमाई को खर्च करें।