इफ्तार के बहाने नीतीश पर RCP का तीखा तंज, कहा.. न नौकरी न रोजगार है.. इफ्तार पर इफ्तार है!

इफ्तार के बहाने नीतीश पर RCP का तीखा तंज, कहा.. न नौकरी न रोजगार है.. इफ्तार पर इफ्तार है!

PATNA: बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से इफ्तार को लेकर सियासत तेज हो गई है। रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बीच सत्ताधारी दलों की तरफ से इफ्तार पार्टी के आयोजन पर विपक्षी दल के नेता हमलावर हो गए हैं। बीजेपी और उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिह ने भी नीतीश पर तीखा तंज किया है। आरसीपी सिंह ने इफ्तार के बहाने विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की है।


दरअसल, रमजान के मौके पर बिहार में दावत-ए-इफ्तार के आयोजन पुरानी परंपरा रही है। लंबे समय से अगल-अलग राजनीतिक दलों की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता रहा है हालांकि इस बार रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बीच इस तरह के आयोजनों को लेकर सवाल भी उठाए जाने लगे हैं। बीजेपी ने इस तरह के आयोजनों से पहले ही किनारा कर लिया था। बीजेपी के बाद नीतीश से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने भी कह दिया था कि उनकी पार्टी की तरफ से इफ्तार का आयोजन नहीं किया जाएगा। कुशवाहा ने हिंसा के बीच इफ्तार के आयोजन को जले पर नमक के समान बताया था।


अब जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भी इफ्तार के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है। आरसीपी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नीतीश-तेजस्वी की सरकार को घेरने की कोशिश की है। आरसीपी सिंह ने बिहार में बेरोजगारी, अपराध और किसानों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। आरसीपी ने ट्वीट कर लिखा कि, “बिहार में बहार है, इफ़्तार पर इफ़्तार है! न नौकरी न रोज़गार है , इफ़्तार पर इफ़्तार है ! लूट और मार है , इफ़्तार पर इफ़्तार है ! किसान परेशान है , मौसम की मार है , इफ़्तार पर इफ़्तार है ! नीतीशे कुमार है !”