होली मनाने ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 16 फरवरी को ही हुई थी शादी

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 08 Mar 2023 10:36:08 AM IST

होली मनाने ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 16 फरवरी को ही हुई थी शादी

- फ़ोटो

SAHARSA: होली मनाने ससुराल जा रहे 23 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप गांव स्थित स्कूल के पास की बताई जा रही है।


मृतक की पहचान अमित कुमार है जो मधेपुरा जिले के सुखासन गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि मृतक युवक की शादी बीते 16 फरवरी को सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप गांव वार्ड नं 4 में हुई थी। मंगलवार की देर शाम होली मनाने ससुराल कांप गांव जा रहा युवक हादसे के शिकार हो गया। अस्पताल ले जाने से पहले ही युवक की मौत हो गयी। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।