Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Railway Updates Bihar : बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बड़े फैसले, बनाए जाएंगे सात परमानेंट होल्डिंग एरिया
1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Mar 2022 02:07:11 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: शादी समारोह या खुशी के मौके पर हथियार लहराना कुछ लोग अपना स्टेटस मानते हैं तो वही कुछ लोग वर्चस्व और इलाके में खौफ बनाए रखने के लिए ऐसा करते है। हथियारों का प्रदर्शन करना अब शौक बनता जा रहा है। बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते और कट्टा लहराते वीडिया पहले भी वायरल हो चुका है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई भी करती है लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है और शायद यही कारण है कि बेखौफ होकर लोग हाथ में कट्टा लेकर बार बालाओं के साथ एक बार फिर से ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस बार सहरसा से एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है।
सहरसा के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के सतवेर गांव में शादी समारोह के दौरान एक युवक ने हथियार का प्रदर्शन किया और बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए। बार डांसरों के साथ 3 और युवक डांस कर रहा था। चारों युवकों का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने और का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक हाथ में कट्टा लहराता दिख रहा है और कमर में कट्टा खोसते हुए भी नजर आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो बीते कुछ दिन पहले का है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में एक शादी समारोह था। मोहित यादव का पुत्र रविन्द्र यादव भोजपुरी गाने पर चल रहे डांस के बीच हथियार लहराने लगा। जो इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देख रहा है। युवक बेखौफ होकर हथियार का प्रदर्शन कर रहा है।
वहीं डीजे पर बज रहे भोजपुरी गाने पर ठुमके भी लगा रहा है। देखकर ऐसा लगता है कि जैसे पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। हालांकि वायरल इस वीडियो की पुष्टि 1st. बिहार नहीं करता है। इधर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गयी है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।