हाजीपुर कोर्ट में आज लालू यादव की पेशी, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा है मामला

हाजीपुर कोर्ट में आज लालू यादव की पेशी, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा है मामला

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हाजीपुर कोर्ट में पेश होंगे। लालू प्रसाद यादव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेश होने वाले हैं। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का यह मामला 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। लालू यादव ने तब तेरसिया दियारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। लालू के खिलाफ स्थानीय गंगा ब्रिज थाने में साल 2015 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का की दर्ज हुआ था। 



इस मामले में लालू पिछली सुनवाई के दौरान अपना पक्ष कोर्ट में रख चुके हैं। संभव है कि कोर्ट इस मामले में आज फैसला सुना दे। आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कल यानी बुधवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे हैं। लालू यादव जब पिछली दफे पटना से दिल्ली गए थे तो उनकी तबीयत खराब थी। उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया था। लालू यादव के कंधे का फ्रैक्चर होने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। 



लालू यादव के पटना पहुंचते ही राबड़ी आवास गुलजार हो गया था। देर रात तक 10 सर्कुलर आवास के बाहर नेताओं और समर्थकों का मजमा लगा रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। उनके साथ जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।