हज भवन में JDU की इफ्तार पार्टी, नीतीश-तेजस्वी हुए शामिल

हज भवन में JDU की इफ्तार पार्टी, नीतीश-तेजस्वी हुए शामिल

PATNA: बिहार की सियासत में इन दिनों दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बीजेपी को छोड़ सभी दलों के नेता शामिल हुए थे। वही आज जेडीयू ने हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। जनता दल यूनाईटेड की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल हुए। हज भवन में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए।


बता दें कि 9 अप्रैल को आरजेडी की तरफ से भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाना है जबकि आज जेडीयू की तरफ से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। इफ्तार पार्टी को लेकर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है। बिहारशरीफ और सासाराम में हुई हिंसा की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों जगहों पर प्रशासन के लोग अपना काम कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि  बिहारशरीफ और सासाराम की स्थिति फिलहाल सामान्य है। वही पूर्व सीएम जीतनराम ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का अंतिम घड़ी आ गयी है इसमें कही कोई दोहमत नहीं है। 2024 में महागठबंधन के जीरो आऊट होने के बीजेपी के इस बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा कि ऐसा कहने वाले का दिमाग थोड़ा सा बिचल गया है।