PATNA: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. देशमुख ने कहा कि क्या फडणवीस महाराष्ट्र को बदनाम करने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का चुनाव प्रचार करेंगे.
एनडीए के नेता हैं गुप्तेश्वर पांडेय
डीजीपी पद से वीआरएस देकर चुनावी मैदान में उतरे गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल हो गए हैं. वह अब एनडीए के नेता हो गए. गुप्तेश्रर पांडेय की विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हैं. ऐसे में वह चुनाव लड़ेंगे. इस पर ही अनिल देशमुख ने सवाल उठाया है कि क्या गुप्तेश्वर पांडेय के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. सुशांत सिंह राजपूत केस में गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस पर कई बातों को लेकर निशाना साधा था. वह रिया चक्रवर्ती पर भी विवादित बयान दे चुके हैं. गुप्तेश्वर पांडेय के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गर्म हो गई थी. यही कारण था कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने बीजेपी का आदमी गुप्तेश्वर पांडेय को बताया था.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम बने हैं चुनाव प्रभारी
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी बनाया है. जिसके बाद वह बिहार में एक्टिव हुए हैं. वह सीट बंटवारे को लेकर कई बार सीएम नीतीश कुमार समेत जेडीयू के नेताओं से कई बार बैठक कर चुके हैं. गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना बीजेपी को घेर रही है.