GOPALGANJ : शहर में बाढ़ के पानी का 'लॉकडाउन' लग गया है. हर गली-मुहल्ला, गांव के गांव डूबे हुए हैं. बच्चे-बूढ़े अब अपने घरों में कैद हो गए हैं. सभी लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है.
इन सब के बीच अब बाढ़ के पानी में बहकर आये पहाड़ी सांपों का कहर गांवों में बरपा है. पिछले 24 घंटे में 23 लोगों को सांप ने डंसा है, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई है.
वहीं 19 लोग अभी भी अचेत हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है.