PATNA : बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच अब जेडीयू ने बीजेपी को फिल्म दिखाने का ऑफर दे दिया है। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सामने ये प्रस्ताव रखा है। दरअसल, गिरिराज सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि सिनेमा हॉल जाने में डर लगता है, जिसका जवाब अशोक चौधरी ने दे दिया है।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने गिरिराज सिंह क बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह किस सिनेमा हॉल चले गए कि उनको डर लगने लगा? पता कर लिया जाए कि सिनेमा हॉल में कितनी सीटें खाली रह रही हैं। उन्होंने गिरिराज सिंह को बिहार बुलाया है, ताकि वे उन्हें सिनेमा दिखाने ले जा सके।
वहीं, मंत्री अशोक चौधरी ने तेज प्रताप यादव का समर्थन करते हुए कहा कि 'अगर आप नए डिपार्टमेंट में जाते हैं तो आपके करीबी मित्र, शुभ चिंतक या आपके परिवार के सदस्य भी चले जाते हैं। ऐसा मेरे साथ भी होते रहा है। मैं पांचवीं बार मंत्री बना हूं। जब-जब में ज्वाइन करने गया हूं, तब-तब मेरे करीबी और मेरे समर्थक मेरे साथ रहें हैं। ऐसे ही ये पहली बार गए होंगे तो शैलेश जी चले गए होंगे साथ में। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ऑफिसियल मीटिंग के दौरान उन्हें वहां से हट जाना चाहिए था।'