हिंसा मामले में गिरफ्तारी पर सियासत: ओवैसी बोले- नीतीश-तेजस्वी को फैंसी ड्रेस से फुर्सत नहीं.. मुस्लिम बच्चे भेजे जा रहे जेल

हिंसा मामले में गिरफ्तारी पर सियासत: ओवैसी बोले- नीतीश-तेजस्वी को फैंसी ड्रेस से फुर्सत नहीं.. मुस्लिम बच्चे भेजे जा रहे जेल

PATNA: सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर जारी सियासत के बीच अब हिंसा के मामले में हो रही गिरफ्तारियों को लेकर भी राजनीति तेज हो गई है। पुलिस की तरफ से हिंसा के मामले में की गई गिरफ्तारियों पर अब सवाल उठने लगे हैं। AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ओवैसी ने कहा है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर सिर्फ मुस्लिम लड़कों को गिरफ्तार कर रही है।


असदुद्दीन ओवैसी महागठबंधन की सरकार पर आरोप लगाया है कि सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा के मामले में हिंदू उपद्रवियों को जेल भेजने के बजाए बिहार की पुलिस सिर्फ मुसलमानों के बच्चों को गिरफ्तार कर रही है। औवैसी ने कहा कि इस मामले में बिहार पुलिस मनमाना रवैया अपना रही है और बिहार के "सेक्युलर" मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को फैंसी ड्रेस से फुर्सत नहीं है।


बता दें कि बिहारशरीफ में हुई हिंसा के मामले में पुलिस अलग अलग थानों में 15 केस दर्ज कर चुकी है। करीब 104 नामजद और 100 अज्ञात लोगों को अरेस्ट भी किया जा चुका है। रविवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही गिरफ्तारियों के बाद अब एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने बिहार सरकार को घेरा है और कहा कि हिंसा के मामले में पुलिस सिर्फ मुस्लिम लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।