गैस सिलेंडर लिक होने से लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची

गैस सिलेंडर लिक होने से लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची

SAHARSA: बड़ी खबर बिहार के सहरसा से आ रही है, जहां शहर के सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक के पास परमेश्वरी प्रसाद मेहता के मकान में भीषण आग लग गई। आगलगी की घटना के बाद घर में और घर के आस-पास भगदड़ मच गया। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का लिक होना बताया जा रहा है। मकान मालिक ने अगलगी की सूचना दमकल की टीम को दी, जिसकी बाद दमकल की तीन गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 


बताया जा रहा है कि परमेश्वरी प्रसाद मेहता के मकान में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के रहने वाले 12वीं क्लास के 2 स्टूडेंट उनके मकान में किराए के रूम लेकर पढ़ते थे। जहां किराएदार मनीष कुमार और अमन कुमार एक ही कमरे में रहते थे और खाना बना रहे थे। उस कमरे में दो गैस की सिलेंडर रखी हुई थी, जहां छोटे गैस के सिलेंडर से खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से उठी चिंगारी बड़ी गैस सिलेंडर में लगगई। 


आगलगी की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गया। किराएदार मनीष कुमार और अमन राज के रूम में रखें सारे जरुरी कागजात जलकर राख हो गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।