PATNA : पूरा देश आज अपना 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, बिहार की राजधानी पटना में इसकी धूम है। राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में आज झंडोत्तोलन किया गया। लेकिन, सबसे बड़ी बात इस मौके पर लालू परिवार ने मीडिया से दूरी बनाई है। हालांकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिला है जब राबड़ी आवाज पर कोई कार्यक्रम हो और मीडिया को इसमें एंट्री ना दिया जाए।
वहीं, बिहार में जो सियासी गहमागहमी मची हुई है। ऐसे में मीडिया को राबड़ी आवास में एंट्री देना अपने आप में एक बड़ा संकेत बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार किसी भी पल भाजपा के साथ जा सकते हैं और इस बात की पुष्टि भाजपा के एक विधायक ने भी कर डाली है। उन्होंने दावा किया है कि अगले दो से तीन दिनों के अंदर बिहार में बड़ा सियासी बदलाव होगा।
इस बीच गुरुवार की शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सुशील मोदी, बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी मौजूद थी। बैठक खत्म होने के बाद जब बातें सामने आई उसके मुताबिक सबकुछ तय कर लिया गया है बस सही समय का इंतजार किया जा रहा है।