1st Bihar Published by: Niraj Singh Updated Wed, 08 Apr 2020 09:29:24 PM IST
- फ़ोटो
SAHARASA : सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोसी का आतंक कहा जाना वाला रामानंद यादव के अपने दो साथियों के साथ मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कथित नक्सली गुट से हुई भिड़ंत में रामानंद यादव को गोलियों से भून दिया गया।
बताया जा रहा है कि सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के चिरैयां ओपी क्षेत्र में कथित नक्सली और रामानंद यादव गिरोह के बीच हुई गोलीबारी में रामानंद यादव सहित तीन लोग मारे गये। घटना देर शाम की है जब रामानन्द यादव अपने साथियों के साथ वापस घर जा रहा था इसी बीच पुलिस के लिबास में कथित मनोज सादा गुट के सदस्यों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर कोसी के पानी को बारूदी गंध में तब्दील कर दिया।
सूत्रों के अनुसार दोनों ओर से सैकड़ों चक्र गोली चलने की सूचना मिली है। गोलीबारी की घटना में कोसी के आतंक रामानन्द यादव के शरीर पर एक से अधिक गोली के निशान देखे गए। मालूम हो कि कोसी दियारा क्षेत्र में नक्सली एवं रामानन्द यादव गिरोह के बीच वर्षो से चल रही थी।हालांकि इस घटना के बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर मृदुला कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकारते हुये घटनास्थल पर जाने की बाते कही।