गंगा में डूबे चार युवक, मां और पत्नी के सामने नदी में समाया एकलौता बेटा, तलाश में जुटी SDRF की टीम

गंगा में डूबे चार युवक, मां और पत्नी के सामने नदी में समाया एकलौता बेटा, तलाश में जुटी SDRF की टीम

PATNA : राजधानी में गंगा स्नान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार युवक डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ लापता युवकों को तलाशने में जुट गई, लेकिन किसी का सुराग नहीं मिला।बताया जाता है कि पानी का बहाव तेज होने की वजह से लापता युवकों को ढूंढने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। टीम ने कई जगह पर जाल भी बिछाया, मगर सफलता नहीं मिली।


मिली जानकारी के अनुसार, पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट पर रोहतास जिले के कोचस थानांतर्गत गारा गांव निवासी 19 वर्षीय अमन राय दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए आया था। जहां नदी में उतरने के कुछ ही देर बाद वो डूबने लगा।  उसके दोस्तों ने उसे बचाने का भरसक कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उसके बाद दोस्तों ने इस घटना की जानकारी  अमन के घर पर दी। स्वजनों को आने और पुलिस को खबर करने में लगभग पांच घंटे बीत गए। उसके बाद एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी गई। उसके बाद जब तालशी शुरू की गई तो कोई भी सुराग अभी हाथ नहीं लगा है। 



वहीं, बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली से परिवार के साथ सतुआन संक्रांति पर गंगा स्नान करने शेरपुर घाट पर आए 35 वर्षीय नवीन कुमार नदी में डूब गए। पत्नी और माता-पिता के सामने वे गंगा में समा गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने इनकी तलाश शुरू की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पानी का बहाव तेज होने की वजह से लापता युवकों को ढूंढने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। टीम ने कई जगह पर जाल भी बिछाया, मगर सफलता नहीं मिली।



इधर, एक घटना  रतन टोला घाट पर हुई। जहां मनेर के रतन टोला घाट पर गहरे पानी में चले जाने की वजह से 35 वर्षीय भीम महतो लापता हो गए। वे महिनावा बिंद टोली के रहने वाले हैं। दोनों ही घटनाओं की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। गोताखोर लगाए गए, मगर भीम और नवीन का सुराग नहीं मिला। उनके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे देर शाम तक घाट किनारे ही बैठे रहे।