Flights:पटना एयरपोर्ट से देर रात नहीं उड़ेगी फ्लाइटें, अब नया शिड्यूल हुआ जारी

Flights:पटना एयरपोर्ट से देर रात नहीं उड़ेगी फ्लाइटें, अब नया शिड्यूल हुआ जारी

PATNA: अगर आप यात्रा करने जा रहे है तो ये खबर जरुर पढ़ ले. आप को बता दें पटना एयरपोर्ट से देर रात उड़ने वाली सात जोड़ी फ्लाइटें बंद कर दी गई हैं. सभी बंद की गई फ्लाइटें इंडिगो एयरलाइंस की हैं. फिलहाल इस फ्लाइटों के बंद होने के बाद से पटना एयरपोर्ट से 65 की जगह केवल 58 जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन हो रहा है.


जानकारी के अनुसार जिन फ्लाइटों को बंद किया गया उनमें इंडिगो की दिल्ली की रात 11:55 बजे और 1:30 बजे की फ्लाइट, बेंगलुरु की रात 11 बजे और 2.05 बजे की फ्लाइट, हैदराबाद की रात 1:40 बजे और मुंबई की रात 10:30 बजे वाली फ्लाइट है. और साथ ही अहमदाबाद की शाम 7.25 बजे की फ्लाइट भी बंद कर दी गई.


आप को बता दे, इंडिगो ने दीपावली और छठ पर्व में भीड़ को देखते हुए इन सात जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन शुरू किया था. जो 9 से 16 नवंबर के बीच ये सभी फ्लाइटें बंद हुई हैं. इनमें नौ नवंबर को एक, 14 नवंबर को तीन, 15 नवंबर को दो और 16 नवंबर को एक जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन बंद हुआ है. 


वहीं सूत्रों की माने तो जब आने वाले दिनों में कुहासा बढ़ेगी तो सुबह और रत की कम से कम पांच जोड़ी और फ्लाइटें बंद होगी. बता दें एक दिसंबर को फिर नया फ्लाइट शिड्यूल जारी किया जायगा. 


जानकारी के अनुसार इन फ्लाइटों का परिचालन बंद होने के बाद दिल्ली के लिए पहला विमान सुबह 7:45 बजे में गो एयर का है जबकि अंतिम फ्लाइट इंडिगो की रात 10:40 बजे है. इनमें पटना से दिल्ली के लिए 21, मुंबई के लिए 6, बेंगलुरू के लिए 7, हैदराबाद के लिए 4 और अहमदाबाद के लिए 2 विमान हैं.