1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Nov 2020 07:30:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है. पटना का एवरेज एक्यूआई लेवल 300 के पार जा पहुंचा है. बुधवार को पटना का एक्यूआई लेवल 316 पर पहुंच गया, जोकि बेहद ही खराब क्वालिटी में आता है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का मानक कहता है कि अगर एक्यूआई लेवल 301 से पार है तो वहां की हवा बहुत खराब है. पटना के अलग-अलग जगहों पर लगाए गए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मॉनिटरिंग मशीन में शाम 5:05 बजे पटना के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई अलग-अलग मापा गया.
दानापुर डीआरएम ऑफिस के मशीन में एक्यूआई लेवल 412 दिखा रहा था तो वहीं गांधी मैदान में 254, ईको पार्क में 291, बीआईटी मेसरा में 259 और पटना सिटी में 321 . वहीं मुजफ्फरपुर का एक्यूआई लेवल 268 पर पहुंचा है.