पटना में फरार MLA अरुण यादव के घर छापेमारी, पुलिस के साथ FSL की टीम भी मौजूद

PATNA :आरा और पटना के चर्चित सेक्स रैकेट मामले से जुड़ी हुई इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां राजद विधायक अरुण यादव के घर पुलिस की छापेमारी चल रही है. विधायक के पटना स्थित सरकारी आवास पर पुलिस ने FSL की टीम के साथ छापेमारी की है. महिला थाना की टीम भी कार्रवाई में साथ है. सेक्स रैकेट मामले में फरार चल रहे विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आरा से लेकर पटना तक के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. पटना पहुंचने से पहले भोजपुर पुलिस की चार थानों की टीम विधायक के अगिआंव स्थित उसके पैतृक घर इश्तेहार चस्पाने गई. सुस्त भोजपुर पुलिस के कांप रहे हैं हाथ 12 साल की एक नाबालिग दलित लड़की के साथ रेप के आरोपी राजद विधायक अरूण यादव के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस के हाथ क्यों कांप रहे हैं. रेप के मामले में फरार विधायक के खिलाफ सोमवार को ही कोर्ट से इश्तेहार जारी किया था. दो दिन बाद आज पुलिस विधायक के घर पर इश्तेहार लगाने पहुंची. आप अनंत सिंह से जुड़े मामलों को भी याद कर लीजिये जब बिहार की ही पुलिस कोर्ट का आदेश मिलने के बाद कोर्ट से ही सीधे स्पॉट पर रवाना हो जा रही थी. इश्तेहार में विधायक को पुलिस के सामने उपस्थित होने को कहा गया है. गौरतलब है कि इश्तेहार कुर्की जब्ती के पहले की प्रक्रिया होती है. अगर इश्तेहार के बाद भी आरोपी पुलिस के सामने हाजिर नहीं होता है तो कोर्ट कुर्की जब्ती का आदेश जारी करता है. https://youtu.be/N6Aupn9dWy4 भोजपुर पुलिस के ऊपर बढ़ा दबाव हालांकि विधायक इस वक्त अपने घर पर मौजूद नहीं हैं. बता दें कि भोजपुर पुलिस की टीम विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पटना पहुंची है. सेक्स रैकेट के मामले में एमएलए के ऊपर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इससे पहले विधायक को पकड़ने के लिए पुलिस पटना, लसाढ़ी, अगिआंव सहित कई उसके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. लेकिन विधायक कहां हैं. इसका कोई सुराग नहीं है. मामले की एसआईटी और डीआईयू टीम सकते में है. पुलिस मोबाइल सर्विलांस के सहारे भी विधायक को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. लेकिन विधायक के ठिकानों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. झारखंड से कहां गायब हुए अरुण यादव विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार उनके करीबियों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है. अरूण यादव का बालू और कंस्ट्रक्शन का कारोबार दूसरे राज्यों तक फैला है. पुलिस मोबाइल सर्विलांस से भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस की ओर से उनके कई करीबियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि उनके मोबाइल नंबर सर्विलांस पर चढ़ाये गये हैं. फरार विधायक का आखिरी बार लोकेशन झारखंड में देखा गया था. उसके बाद से लगातार उनका मोबाइल स्विच ऑफ है. अरूण यादव का बालू और कंस्ट्रक्शन का कारोबार दूसरे राज्यों में है. ऐसे झारखंड में ही उनके छिपने की आशंका जताई जा रही है. भोजपुर पुलिस के लिए चैलेंज है विधायक की गिरफ्तारी इस चर्चित मामले में फरार चल रहे राजद विधायक को पुलिस अपनी साख बचाने के लिए किसी भी कीमत पर गिरफ्तार करना चाहती है. गैर जमानती वारंट जारी होने के फरार विधायक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. पुलिस राजद विधायक की गिरफ्तारी के लिए गड़हनी प्रखंड के लसाढ़ी गांव स्थित उनके पैतृक घर, अगिआंव बाजार स्थित आवास के साथ-साथ पटना सचिवालय के फ्लैट और आरा स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि भोजपुर के पुलिस कप्तान खुद लीड कर रहे हैं. इसलिए विधायक की गिरफ्तारी एक बड़ा पुलिस महकमे के लिए बड़ा चैलेंज माना जा रहा है. पुलिस पर बढ़ी दबिश, लगभग एक हफ्ते से विधायक का मोबाइल बंद इस चर्चित देह व्यापार के मामले में विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की दबिश बढ़ गयी है. विधायक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम द्वारा पटना, लसाढ़ी, अगिआंव सहित कई उसके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. लेकिन विधायक कहां हैं. इसका कोई सुराग नहीं है. मामले की एसआईटी और डीआईयू टीम सकते में है. पुलिस मोबाइल सर्विलांस के सहारे भी विधायक को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. लेकिन विधायक का मोबाइल लगभग एक हफ्ते से बंद बता रहा है.