PATNA : मुख्यमंत्री आवास में कोरोना संक्रमण के बाद सरकार ने यह फैसला किया था कि एक अणे मार्ग में कोरोना से मुकाबले के लिए हाईटेक अस्पताल बनाया जायेगा. इस अस्पताल में वेंटिलेटर तक की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी थी और पीएमसीएच के डॉक्टर और नर्स की टीम भी तैनात कर दी गई थी. मुख्यमंत्री आवास में हॉस्पिटल एस्टेब्लिश किए जाने की खबर सामने आने के बाद हुई फजीहत को देखते हुए अब सरकार ने अपने फैसले से यू-टर्न लिया है.
मुख्यमंत्री आवास में अब हॉस्पिटल नहीं बनाया जाएगा. सीएम आवास में जिन डॉक्टरों और नर्सों की तैनाती का आदेश पीएमसीएच अधीक्षक ने दिया था, तत्काल प्रभाव से उस आदेश को रद्द कर दिया गया है.