DESK: सेना के जवानों ने मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू को मार गिराया है. 8 जवानों के शहादत के बाद जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यह मुठभेड़ पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके मार गिराया. इसके अलावे उसका साथी आदिल को भी जवानों ने मार गिराया है.
जवानों ने घर को उड़ाया
मुठभेड़ के दौरान नाइकू एक घर में छिपा हुआ था. उस घर में 40 किलो आईईडी लगाकर जवानों ने उड़ा दिया. नाइकू यही से वह जवानों पर फायरिंग कर रहा था.
12 लाख का था इनामी
नाइकू पर कई पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप भी है. उस पर 12 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. नाइकू हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था. उसे मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की ए++ कैटेगरी में रखा गया था. बताया जा रहा है कि 35 साल का नायकू मैथ्स टीचर था. बाद में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी कमांडर बन गया. 2016 में बुरहान वानी के एनकाउंटर के तुरंत बाद नायकू ही हिजबुल का कमांडर बना था. बुरहान की तरह नायकू भी आतकंवाद फैलाने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करता था और वह भी वह कश्मीर के पुलवामा का ही रहने वाला था.