PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने 2 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. यह जिम्मेवारी मधु महाजन और बालकृष्णन को मिली है.
मधु महाजन और बालकृष्णन दोनों ही पूर्व आईआरएस अधिकारी रह चुके हैं. दोनों को बिहार में अहम जिम्मेवारी मिली है. जो भी शिकायत मिलेगी उस पर कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही वोटरों के बीच बंटने वाले पैसे और शराब पर भी अधिकारियों की नजर रहेगी. दोनों ही अधिकारी कई लोकसभा चुनाव 2019 में अहम जिम्मेवारी निभा चुके हैं.
बिहार में तीन चरणों में होगा चुनाव
बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाला है. 28 अक्टूबर को बिहार में पहला चरण का चुनाव होगा. इसको लेकर एक अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 71, दूसरे चरण में 94, तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव होगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. पहले चरण में 71 सीटों पर होगा चुनाव. अधिसूचना 1 अक्टूबर से हो गया है. नामांकन 8 अक्टूबर तक होगा. 9 अक्टूबर को स्कूटनी, 12 अक्टूबर को नाम वापसी, 28 अक्टूबर को मतदान होगी. दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होगा. अधिसूचना 9 अक्टूबर होगा, नामांकन 16 अक्टूबर को होगा. 17 अक्टूबर को स्कूटनी, 19 अक्टूबर को नाम वापसी, 3 नवंबर को मतदान होगी. तीसरे चरण में चुनाव 78 सीटों पर होगा. अधिसूचना 13 अक्टूबर होगा, नामांकन 20 अक्टूबर को होगा. 21 अक्टूबर को स्कूटनी, 23 अक्टूबर को नाम वापसी, 7 नवंबर को मतदान होगा.