एक तरफ बाप अतीक की पेशी, दूसरी तरफ बेटे का यूपी STF ने किया एनकाउंटर

एक तरफ बाप अतीक की पेशी, दूसरी तरफ बेटे  का यूपी STF ने किया एनकाउंटर

DESK : उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं, दूसरी तरफ अतीक के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया गया है। यूपी एसटीएफ ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। इसके ऊपर पांच लाख रुपए का इनाम रखा गया था। इसका एनकाउंटर झांसी में किया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, इनके पास विदेशी हथियार मिले हैं। 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने अब इसे मार गिराया है। यह एनकाउंटर की खबर उस वक्त सामने आई, जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी। 


इसको लेकर एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि, उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे 5-5 लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और गुर्गे गुलाम को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस सभी नामजद आरोपियों की तलाश कर रही थी।  इस बीच इनपुट मिलने पर गुरुवार को झांसी में इनको पकड़ने की कोशिश की गई। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में दोनों  मारे गए। 


इधर,  गुरुवार को अतीक अहमद को नैनी जेल से कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उसकी रिमांड मांगी, जिसे मंजूर कर लिया गया है। साथ ही बरेली जेल से लाए गए उसके भाई अशरफ की कस्टडी रिमांड भी मंजूर की गई।  प्रयागराज पुलिस की स्पेशल टीम गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल से अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में लेकर बुधवार को जनपद पहुंची।