एक ही घर में लगातार दो दिन चोरी: पहले दिन कीमती सामानों को उड़ाया, दूसरे दिन CCTV फुटेज ले भागे शातिर चोर

एक ही घर में लगातार दो दिन चोरी: पहले दिन कीमती सामानों को उड़ाया, दूसरे दिन CCTV फुटेज ले भागे शातिर चोर

SAHARSA: बिहार में ठंड के बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। शातिर चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सहरसा से सामने आई है। जहां चोरों ने एक ही घर में लगातार दो दिन तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पहले दिन तो चोरों ने घर के कीमती सामानों पर हाथ साफ किया और जब पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की तो दूसरे दिन सीसीटीवी कैमरा और उसके डीवीआर समेत अन्य उपकरण चुरा ले गए। चोरी की यह घटना सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव की है।


बताया जा रहा है कि पटुआहा गांव निवासी एमएलटी कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मी प्रणव कुमार के घर में बदमाशों ने लगातार दो दिनों तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पहली चोरी 19 दिसंबर की रात में हुई। इस दिन चोर घर में रखे कैश समेत अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए थे। चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में चोरों का चेहरा साफ नजर आ रहा था। पीड़ित ने प्रणव कुमार अगले दिन थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और बताया कि चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


शातिर चोरों को भी इस बात की जानकारी मिल गई कि उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इससे पहले कि पुलिस सीसीटीवी के फुटेज को खंगालती 20 दिसंबर को फिर वही चोर घर में घुस गए और सीसीटीवी कैमरा, उसका डीवीआर, इनवर्टर और बैटरी समेत अन्य सामान अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस को सबूत हाथ लगने से पहले ही चोर सारे सबूत अपने साथ ले गए और पुलिस हाथ मलती रह गई। पीड़ित की मानें तो वे अपने पिता के इलाज के लिए पटुआहा गांव स्थित अपने घर में ताला बंद कर सहरसा से बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाया।


पड़ोसी द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पीड़ित गृह स्वामी घर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पुलिस पहुंची थी। पीड़ित ने घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस को दिखाया। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर कैद हो गई थी। उक्त फुटेज को घर के आसपास के लोगों ने मोबाईल में कैद किया। लेकिन पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुजेट को जब्त करना मुनासिब नहीं समझा। इसी बीच चोरी का वीडियो वायरल भी हो गया। जिसके बाद अगली रात 20 दिसंबर को फिर उनके घर में चोरी की घटना हुई। जिसमें चोर सीसीटीवी कैमरा समेत संबंधित सभी उपकरण उखाड़ कर अपने साथ ले गए। वहीं इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा की गई शिकायत की जांच की जा रही है।