Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sun, 04 Oct 2020 03:38:54 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले में कोरोना काल में दुर्गा पूजा के आयोजन को रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीण आपस में भिड़ गए और कई घंटों तक फायरिंग होती रही.
बताया जा रहा है कि मीठा ओपी क्षेत्र के मेघपुर में सरकारी पाबंदी के बावजूद दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था और दुर्गा मां की प्रतिमा का निर्माण भी कराया जा रहा था, प्रशासन को इसकी भनक लगी तो थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ दुर्गा पूजा के आयोजन को रोकने पहुंचे. इस पर मेघपुर के ग्रामीण भड़क गए और पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की.
घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गए हैं. घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. इस घटना में सुरसंड के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर, सीओ सहित कई ग्रामीण तथा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस दुर्गा मां की विभिन्न मूर्तियों को उठाकर जबरन विसर्जन कराने आयी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर दुर्गा की प्रतिमा के साथ बने गणपति, सरस्वती, कार्तिक जी, लक्ष्मी जी का छोटे-छोटे मूर्तियां को उठवा कर पूजा स्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी सरेह में फेकवा दिया.
इसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा तीव्र होने लगा. देखते ही देखते रोड़ेबाजी जैसी नौबत आ गई. दूसरी ओर पुलिस ने भी फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग से एक व्यक्ति जख्मी हो गया. वहीं दूसरी ओर रोड़ेबाजी व अन्य लाठी-डंडों से मारपीट के दौरान कई लोग घायल भी हो गए. सभी को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस की ओर से घायलों में सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, अंचलाधिकारी संजय कुमार, अवर निरीक्षक ललन सिंह, सहित अन्य पुलिसकर्मी व चौकीदार भी घायल है.
वहीं आक्रोशित ग्रामीणों व दुर्गा पूजा से जुड़े पूजा समिति के दर्जनों सदस्यों ने सुरसंड मेघपुर पथ को घंटो जाम कर बांस बल्ला व टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय के लिए गुहार लगाई. वहीं ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की. भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्र ने उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई करने की मांग की.