PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर यह बात दोहराते रहते हैं कि इसका प्रचार प्रसार किया जाए. आम लोगों को बिहार के शराबबंदी कानून के बारे में बताया जाए. लेकिन शराब बंदी कानून को लेकर जागरूकता और सूचना किस स्तर तक लोगों के पास पहुंची है. इसकी बानगी बीती रात पटना में देखने को मिली.
दुबई में इलेक्ट्रिक इंजीनियर का काम करने वाले बोकारो के एक युवक को पटना पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. दरअसल दुबई से लौटा यह युवक अपने साथ शराब लेकर आया था. उसे अपने घर बोकारो जाना था लेकिन पटना पहुंचने के बाद उसे रात के वक्त ट्रेन लेनी थी. इसी दौरान उसने पटना में एक को होटल के अंदर कमरा लिया और पुलिस ने जांच के दौरान शराब की बोतल बरामद की. युवक के पास से शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल पटना पुलिस ने जिससे युवक को गिरफ्तार किया उसका नाम सुजीत कुमार सिंह है. सुजीत दुबई में यूएस की एक कंपनी के अंदर इलेक्ट्रिक इंजीनियर के पद पर तैनात है. 13 दिसंबर को उसकी शादी होनी है लिहाजा वह दुबई से वापस लौटा. सुजीत मूल रूप से बोकारो के sector-1 का रहने वाला है. 2 साल बाद भारत लौटे सुजीत को बिहार में शराबबंदी कानून के बारे में मालूम नहीं था. दुबई से निकलते वक्त उसने अपने पिता के लिए वाइन खरीदी. जिस का बिल भी उसके पास है पटना पहुंचने के बाद सुजीत को रात के वक्त ट्रेन से बोकारो निकलना था.
सुजीत ने पटना के एक होटल में कमरा बुक किया लेकिन उसे होटल वालों ने बिहार में शराबबंदी कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस रूटीन चेकअप के लिए पहुंची तो होटल में ठहरे सुजीत से पूछताछ हुई. सुजीत ने बड़ी मासूमियत के साथ इस बात की जानकारी दी कि उसके पास वाइन है लेकिन उसे यह नहीं पता कि बिहार में शराबबंदी कानून क्या है. कोतवाली पुलिस ने शराब मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया खास बात यह है कि युवक ने शराब नहीं पी रखी थी. उसके पास जो शराब बरामद हुई वह भी सील पैक है. उसने पुलिस के सामने यह कहा कि वह अपने पापा के लिए दुबई से वाइन खरीद कर ला रहा है बिल भी उसके पास है.