डॉक्टर शफीक के हॉस्पिटल में IT की रेड, कागजातों को खंगालने में जुटे अधिकारी

डॉक्टर शफीक के हॉस्पिटल में IT की रेड, कागजातों को खंगालने में जुटे अधिकारी

PURNEA: पूर्णिया में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड हुई है। डॉक्टर शफीक के हॉस्पिटल में  IT की रेड हुई है। आईटी की अचानक छापेमारी से एडवांटेज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल कागजातों को खंगालने में अधिकारी जुटे हैं। 


पूर्णिया में आयकर विभाग ने गुरुवार को डॉक्टर मो सफिक आलम के एडवांटेज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में छापेमारी की। छापेमारी में आयकर विभाग के एक दर्जन से अधिक अधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद हैं। कई कागजातों की जांच पड़ताल में टीम आते ही जुट गई है। हॉस्पिटल में केंद्रीय बल की तैनाती की गई। आयकर विभाग ने अघोषित संपत्ति का पता लगाने के लिए एडवांटेज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में छापेमारी की है।


विभाग की टीमें अस्पतालों में कागजात खंगालने में जुटी हुई हैं। छापेमारी के दौरान अघोषित संपत्ति का पता लगाने के लिए दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। छापेमारी होने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। अस्पतालों की ओर से अभी कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी आयकर विभाग की ओर से की जा रही है। लेकिन इस बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता है। क्या मामला है ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। आयकर विभाग के अधिकारी भी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।