दोबारा बांध टूटने से गोपालगंज में आई बाढ़, लोगों के खाने-पीने पर बनी आफत

दोबारा बांध टूटने से गोपालगंज में आई बाढ़, लोगों के खाने-पीने पर बनी आफत

GOPALGANJ : गोपालगंज में दोबारा आई बाढ़ से बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सारण मुख्य तटबंध के टूटने के कारण बैकुंठपुर, बरौली  प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ के पानी ने चारों तरफ तबाही मचा दिया है. कई गांवों के मुख्य सड़क पानी के तेज बहाव से टूट गए हैं. सड़क के टूटने और पानी के तेज बहाव से जहां आवागमन ठप हो गया है. वहीं बाढ़ का पानी सैकड़ों घरों में प्रवेश कर गया है. बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही बैकुंठपुर, बरौली प्रखंड में हुई है. इस प्रखंड के कई पंचायत पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ का पानी ऐसे फैल रहा है की चारों तरफ तबाही मच गई है.



बरौली के देवापुर के वार्ड नंबर 08 में बाढ़ पीड़ितों का हाल ख़राब है. बाढ़ का पानी इन लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है. बाढ़ पीड़ित कृष्णा सिंह के मुताबिक अभी बाढ़ से वो लोग उबरे ही थे कि दोबारा आई बाढ़ ने मुश्किलें बढ़ा दी है. इन लोगों के खाने-पीने का सभी सामान भींग गया है. घर के रसोई घर में भी बाढ़ का पानी फ़ैल गया है जिससे इन लोगों को खाने-पीने और रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और महिलाओं को हो रही है.


वहीं देवापुर पंचायत के नन्हे सिंह के मुताबिक दोबारा बांध टूटने की वजह से करीब दो हजार घर पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. कितने लोग अपने घर की छतों पर शरण लिए हुए है. तो कितने लोग सड़क पर टेंट गिरा कर रहने को मजबूर है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के कारण इन बाढ़ पीड़ितों को न कोई नेता पूछने आते हैं और न ही अधिकारी की मदद मिल रही है.