PATNA : बेउर जेल की सुरक्षा को लेकर IB के किस तरफ से जारी इनपुट के बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप की स्थिति है। राज्य के गृह सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बेऊर जेल पहुंचे हैं। दोनों ने एक घंटे तक लिया सुरक्षा का जायजा लिया है.
गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बेऊर जेल में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है । आपको बता दें कि IB ने बेउर जेल की सुरक्षा को खतरा बताते हुए महत्वपूर्ण इनपुट दिए थे जिसके बाद बेऊर जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पटना के बेउर जेल में कई माओवादी और आतंकी बंदी है ऐसे में सुरक्षा को लेकर खतरे का इनपुट मिलने के बाद आला अधिकारी हरकत में आ गए हैं। बेउर जेल में सुरक्षा का जायजा लेकर निकले डीजीपी और गृह सचिव ने मीडिया के सामने कुछ भी बयान देने से मना कर दिया है.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट