झारखंड में भद्द पिटी तो क्या हुआ, अब दिल्ली में नीतीश मॉडल दिखायेगी जदयू, विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी पार्टी

झारखंड में भद्द पिटी तो क्या हुआ, अब दिल्ली में नीतीश मॉडल दिखायेगी जदयू, विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी पार्टी

PATNA: झारखंड के विधानसभा चुनाव में नीतीश मॉडल पर चुनाव लड़कर औंधे मुंह गिरा जदयू अब दिल्ली के वोटरों को नीतीश मॉडल दिखायेगा. जदयू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. दिल्ली चुनाव के लिए प्रभारी बनाये गये जदयू नेता और मंत्री संजय झा उम्मीदवारों की तलाश में जुट गये हैं.

दो दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी जदयू

जदयू सूत्रों के मुताबिक पार्टी दिल्ली में तकरीबन दो दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. जदयू का जोर उन सीटों पर होगा जहां बिहारियों की संख्या अच्छी खासी है. पार्टी की कमान बिहार सरकार के मंत्री संजय झा को सौंपी गयी है. संजय झा उम्मीदवारों की तलाश में लगे हैं. ये दीगर बात है कि अब तक कोई कद्दावर उम्मीदवार जदयू के टिकट से चुनाव लडने का इच्छुक नजर नहीं आ रहा है.

नीतीश मॉडल पर भरोसा

दिल्ली चुनाव के लिए जदयू  के प्रभारी संजय झा के मुताबिक उनकी पार्टी के पास कई चुनावी मुद्दे हैं. नीतीश कुमार ने बिहार के आधे से ज्यादा घरों तक नल के जरिये पीने का पानी पहुंचा दिया है, इस साल के अंत तक सभी घरों तक नल का जल पहुंच जायेगा. लेकिन दिल्ली के सभी लोगों को नल का जल नहीं मिला. दिल्ली की केजरीवाल सरकार शुद्ध पानी देने में भी विफल रही. इसके अलावा दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों की उपेक्षा, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा जैसे मुद्दे उठाकर भी उनकी पार्टी लोगों से वोट मांगेगी.

क्या दिल्ली में भी पिटेगी भद्द

वैसे बिहार के बाहर चुनाव लड़ने का नीतीश का हर प्रयोग बुरी तरह फेल हुआ है. दिल्ली  में भी नीतीश कुमार अपनी पार्टी को विधानसभा से लेकर MCD का चुनाव लड़ा चुके हैं लेकिन इज्जत बचाने लायक भी वोट नहीं मिले. हाल में ही हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में भी जदयू ने नीतीश मॉडल का खूब प्रचार किया लेकिन पब्लिक ने नोटिस नहीं लिया. लिहाजा दिल्ली में इस दफे क्या होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.