1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Apr 2023 07:49:27 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। लालू से मुलाकात के बाद आज दूसरे दिन नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे।
राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंच गये। बिहार के डिप्टी सीएम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुके भेट की। इस दौरान नीतीश-तेजस्वी की केजरीवाल से देश की राजनीति पर खुलकर बातचीत हुई।
इससे पहले खड़गे और राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने कहा था कि अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करेंगे। इसके लिए हमलोग भरपुर कोशिश करेंगे। एक साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे। आज जो बात हो गयी है उसी के आधार पर हम लोग काम करेंगे और फिर एक बार बैठक कर इस संबंध में बातचीत करेंगे। विपक्ष को एकजुट करने की नीतीश की मुहिम आज से शुरू हो गयी है। इसी क्रम में वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे इस दौरान तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे।