DESK: फिल्म जगत से इस वक्त की दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्म दंगल में बबिता कुमारी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। सुहानी महज 19 साल की थीं। फरीदाबाद AIIMS में सुहानी का इलाज चल रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था। सुहानी के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। सुहानी इलाज के लिए जो दवाइयां ले रही थीं उन्हीं दवाइयों के रिएक्शन की वजह से उनके पैर में पानी भर गया था और आखिरकार वे जिंदगी से जंग हार गईं।
सुहानी भटनागर को फिल्म दंगल में बबीता फोगाट के किरदार के बाद खास पहचान मिली थी। उनके निधन से हर कोई हैरान है। फैंस इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि महज 19 साल की उम्र में सुहानी सभी को छोड़कर चली गई हैं। सैक्टर 15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मसान घाट पर एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार होगा।